सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला उपायुक्त कार्यालय के समीप कुचाई के दलभंगा से रांची जाने वाली साहिन बस एक ट्रेलर की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना बस के रांची से लौटने के दौरान हुई. घटना के समय बस पर कई यात्री सवार थे. राहत की बात यह है कि बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना में ट्रेलर चालक के घायल होने की सूचना है.
घायलों को भेजा गया अस्पताल
दुर्घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया. दुर्घटना के कारण एक ओर जहां बस को हल्की क्षति हुई है वहीं ट्रेलर के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ट्रेलर चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. घटना के बाद प्रशासन ने वाहन चालकों से सड़क पर सतर्कता और सुरक्षित गति बनाए रखने की अपील की है. दुर्घटना का मुख्य कारण ट्रेलर और बस के बीच ओवरटेकिंग के दौरान हुई लापरवाही माना जा रहा है.