सरायकेला : सरायकेला थाना में बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया की अध्यक्षता में रामनवमी, ईद एवं सरहुल को शहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक हुई.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी यस्मिता सिंह, अंचलाधिकारी भोलानाथ महतो सभी आखड़ा समिति के सदस्य उपस्थित रहें. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने आखडा समिति के सदस्यों को जल्द ही अपनी रूट चार्ट क्लियर करते हुए थाना में जमा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जुलूस प्रदर्शन के लिए सभी समिति को अलग-अलग समय निर्धारित की जाएगी, ताकि किसी प्रकार की टकराव का स्थिति ना हो. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए नगर के मुख्य चौक चौराहा पर सीसीटीवी लगाए जा रहा है तथा जुलूस के समय ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. बैठक में उन्होंने सभी समिति सदस्यों से आग्रह किया कि अपना वालंटियर साथ में रखें ताकि आवागमन के दौरान लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो.