सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले में रामनवमी, ईद एवं सरहुल को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक शुक्रवार की शाम जिला समहरणालय के सभागार में सभा कक्ष में उपयुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत की अध्यक्षता में हुई. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक में मुख्य रूप से शांतिपूर्ण वातावरण में रामनवमी ईद एवं सरहुल मनाया जाने को लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में संयुक्त रूप से कहा है कि जिले में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी, ईद एवं सरहुल को लेकर जिले में पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. जो शांति समिति के सदस्यों एवं लोगों के संपर्क में रहेंगे. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि जिले के कुछ महत्वपूर्ण चौक चौराहा पर सीसीटीवी लगाए गए हैं और ड्रोन कैमरा की मदद से मॉनिटरिंग की जाएगी.