सरायकेला : चंद्रपुर गांव में हुए जावेद अख्तर हत्या मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और 5000 रुपये नकद बरामद किए हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 की रात करीब 10.5 बजे सरायकेला थाना को सूचना मिली कि चंद्रपुर गांव के निवासी जावेद अख्तर (38) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है. गंभीर रूप से घायल जावेद अख्तर को परिजनों ने टीएमएच अस्पताल ले जाया गया था. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
हथियार और नकदी बरामद
मृतक के भाई मोहम्मद सादिक के लिखित आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 13 दिसंबर की रात मुख्य आरोपी मोहम्मद इरफान (21) को गिरफ्तार किया. इरफान की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर दूसरे आरोपी अब्दुल कुदुस (54) को भी चंद्रपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से काले रंग की पिस्टल, जिस पर “A SUPER UNITED STATE OF AMERICA” लिखा हुआ है, एक खाली मैगजीन तथा नकद 5000 रुपये बरामद किए गए हैं.
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
छापेमारी दल में मुख्य रूप से समीर कुमार सवैया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक, सरायकेला अंचल, सतीश वर्णवाल, थाना प्रभारी सरायकेला, रमन कुमार विश्वकर्मा, अनुसंधानकर्ता, ब्रजेश कुमार, पुलिस पदाधिकारी, गार्दी सुंडी, राजेश उरांव, आर्मी जवान अरुण कुमार महतो आदि शामिल थे.