सरायकेला : सरायकेला पुलिस ने चावल गबन के एक बड़े मामले का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गबन किए गए 800 बोरा चावल और घटना में इस्तेमाल ट्रक को भी बरामद कर लिया है. सरायकेला थाना में अलीजा ऑर्गेनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी उस्मान खान ने 24 दिसंबर 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को गाड़ी संख्या- सीजी08एएक्स9045 में 40 टन (800 बोरा) चावल विशाखापट्टनम भेजा गया था. लेकिन यह चावल तय समय और स्थान पर नहीं पहुंचा. जांच में पता चला कि ट्रक चालक ने फर्जी नंबर प्लेट, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड का उपयोग कर धोखाधड़ी करते हुए चावल का गबन किया. चावल की कुल कीमत करीब 14 लाख रुपये आंकी गई है. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैंया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर छापेमारी करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में चंद्रकाप्त धनप्पा धनाशेट्टी – महाराष्ट्र, विक्की रजक – ओडिशा, मो. वसिम अंसारी – जमशेदपुर और पप्पू हुसैन – सरायकेला-खरसावां शामिल है. आरोपियों के पास से 800 बोरा चावल (कुल कीमत 14 लाख रुपये), घटना में प्रयुक्त ट्रक, ट्रक की फर्जी नंबर प्लेट और चार मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है. छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सतीश वर्णवाल, थाना प्रभारी सरायकेला, पुलिस अवर निरीक्षक राम रेखा पासवान, पुलिस अवर निरीक्षक रमन कुमार विश्वकर्मा, हवलदार राजेश राव, आरक्षी बॉबी कुमार झा, आरक्षी अनिल कुमार दास तथा आरक्षी अरुण कुमार महतो शामिल थे. सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस की अपराध नियंत्रण और त्वरित न्याय दिलाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.