सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 27 नवंबर को खरकई नदी किनारे शासन गांव के पास 19 वर्षीय युवती संजना हांसदा हत्या कांड की गुत्थी सरायकेला जिला पुलिस ने सुलझा ली है. इस मामले का खुलासा करते हुए प्रेसवार्ता में सरायकेला एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि मृत युवती का सिनी ओपी क्षेत्र अंतर्गत चड़क पत्थर निवासी रोहित मुर्मू के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच बीते 27 नवंबर को आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरुडीह निवासी संजना हांसदा प्रेमी से मिलने खरकई नदी किनारे शासन गांव गई थी, जहां हत्यारे रोहित मुर्मू ने उसके साथ जबरन संबंध बनाने का प्रयास किया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. (नीचे भी पढ़ें)