Adityapur : सरायकेला-खरसावां जिला पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित करवाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. पूजा के दौरान जिलेभर की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त रहेगी. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, यह पुलिस की प्राथमिकता होगी. यह कहना है जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार का. वे गुरूवार को आदित्यपुर के जियाडा स्थित कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
पंडालों के अंदर व बाहर रहेंगे सीसीटीवी कैमरे
उन्होंने बताया कि पूजा को लेकर गूगल मीट के माध्यम से थानेदारों के साथ बैठक की गई है. इसमे पूजा पंडलाओ के भौतिक सत्यापन की जानकारी ली गई. सभी पूजा पंडालों के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा मुख्यालय से मिले दिशा-निर्देश पर अमल करने का आदेश दिया गया है.
हुड़दंगियों को चिन्हित कर की जा रही कार्रवाई
मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर के थाना क्षेत्र में हुडदंगियो को चिन्हित कर 107 की कारवाई की जा रही है. अवैध देशी शराब के खिलाफ सख्ती से कारवाई के निर्देश दिए गए है. वहीं जमानत पर जेल से बाहर बदमाशों की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. कुछ अपराधियों को सूचीबद्ध कर तड़ीपार करने की कारवाई की जा रही है. दुर्गा पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों की पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. चेन छिनतई करनेवाले बदमाशों की धड़ पकड़ को लेकर सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेंगे. साथ ही, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर महिला पेट्रोलिंग की टीम तैनात रहेगी.
रैश बाइक चलानेवालों पर कड़ी कारवाई के निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आदित्यपुर समेत जिले में रैश बाइक चलाने वालों को पकड़कर कारवाई के निर्देश दिए गए है. वैसे मोटरसाइकिल जिसके साइलेंसर से पटाखे जैसी आवाज निकाली जाती है, उन्हे सीज कर फाइन करने का निर्देश ट्रैफिक थाना प्रभारी की दिया गया है. वहीं, पूजा के दौरान डीजे प्रशासन द्वारा तय मानक के अनुसार ही बजेंगे. इसे लेकर थाना प्रभारी के माध्यम से पूजा आयोजकों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है.
पर्याप्त संख्या में तैनात रहेगी पुलिस बल
साथ ही, पूजा के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा क्यूआरटी टीम सक्रिय रहेगी. पूजा पंडालों में किसी भी विपिरत परिस्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग को अलर्ट पर रखा जाएगा, ताकि अविलंब फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल तक पहुंच सके.