सरायकेला : झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार 15 नवंबर को सरायकेला में आयोजित होनेवाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी है. इसके मद्देनजर जिला उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने मंगलवार को स्थानीय काशी साहू कॉलेज का निरीक्षण कर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्दश दिए. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की. साथ ही, जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने के संबंध में आवश्यक दिशा निदेश दिए. वहीं, कार्यक्रम में लोगो के सहयोग के लिए विशेष हेल्प डेस्क, स्वास्थ्य जांच केंद्र तथा आधार केंद्र का स्टॉल लगाने तथा सभी स्टॉल में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति और पर्याप्त संख्या में आवेदन उपलब्ध रखने के निर्देश दिए. (नीचे भी पढ़ें)
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी पारूल सिंह, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल गिरजा शंकर महतो, जिला परिवाहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, नजारत उप समहर्ता, डीपीएम-जेएसएलपीएस एवं सभी वीडियो-सीओ व अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.