सरायकेला : सरायकेला-खरसावां प्राथमिक शिक्षक संघ ने रक्षा बंधन के त्योहार को लेकर आगामी 31 अगस्त, गुरूवार को अवकाश घोषित करने की मांग की है. इसे लेकर संघ के जिला अध्यक्ष माणिक प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंड ने जिला शिक्षा अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा है. इसकी प्रतिलिपी जिले के शिक्षा पदाधिकारी को भी प्रेषित की गई है.
यह है मांग
मांग पत्र में प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ष 2023 के लिए अधिसूचित अवकाश तालिका का जिक्र किया गया है. उसमें बताया गया है कि पारंपरिक रक्षा बंधन पर्व के लिए निर्धारित अवकाश की तिथि 30 अगस्त, बुधवार को रखी गई है. लेकिन इस बार हिन्दू पंचांग तथा शास्त्रानुसार 31 अगस्त, 2023 गुरूवार को रक्षा बंधन पर्व के लिए विधान दी गई है. ऐसे में रक्षा बंधन के अवकाश को लेकर संशोधन करने की जरूरत है. ताकि परंपरा के अनुसार सभी शिक्षक और विद्यार्थी गुरूवार को रक्षा बंधन का त्योहार मना सकें.
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष माणिक प्रसाद सिंह के अलावा उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, महासचिव सुदामा मांझी, संगठन सचिव बलराज हांसदा, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, उप कोषाध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महुआ, कार्यालय सचिव दिनेश कुमार दास, देवेन्द्र नाथ साव, संजय कुमार साहु, प्रेस प्रतिनिधि गंगा सागर मंडल, संयुक्त सचिव चितरंजन महतो, सोमेन दास, किशोर कुमार यादव सहित संघ के अन्य सदस्य शामिल रहे.