सरायकेला : आरपीएफ आदित्यपुर ने रेलवे स्क्रैप कटिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है. कांड्रा टोल प्लाजा के पास स्थित अखिलेश पोद्दार नामक स्क्रैप चोर के टाल में छापेमारी कर आरपीएफ ने 2 लाख की लागत की रेलवे स्क्रैप के साथ पांच लोगो को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार रेलवे का कुख्यात स्क्रैप चोर अखिलेश पोद्दार आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राममड़ैया के पास से टाटा स्टील कंपनी से निकलनेवाली मालगाड़ी के डब्बे से शीट, दरवाजा आदि तोड़कर नदी के किनारे गिरा देता है, जिसे छोटी छोटी गाड़ियों में लोड कर कांड्रा स्थित अपने स्क्रैप टाल में स्टोर किया जाता है. फिर वहां से बड़े ट्रकों में भरकर माल बेच दिया जाता है. आरपीएफ आदित्यपुर प्रभारी को इसकी भनक दस दिन पूर्व लगी थी. उसके बाद क्राईम ब्रांच और अन्य अधिकारियों के साथ टीम का गठन कर इसकी जांच शुरू की गई. इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह अभिजीत के स्क्रैप टाल में छापेमारी कर ट्रक संख्या- जेएच02एपी 2219 में लोडेड स्क्रैप को जब्त किया गया. वहीं मौके से ट्रक चालक जयप्रकाश सिंह के साथ स्क्रैप लोड कर रहे उमा सिंह, दीपक यादव, संतोष मिश्रा, रौशन यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. आरपीएफ ने इस मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश पोद्दार उसके मुंशी मोहन गोराई समेत सात को नामजद अभियुक्त बनाया है. इसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छापेमारी अभियान में आरपीएफ प्रभारी के अलावे क्राईम ब्रांच के इंस्पेक्टर शैलेश चंद्र तथा आरपीएफ पुलिस की टीम शामिल रही. (नीचे भी पढ़ें)
छह महीने पहले अखिलेश हुआ था गिरफ्तार
अखिलेश पोद्दार रेलवे का कुख्यात चोर है. उसे रेलवे मालगाड़ी बोगी कटिंग, शीट, पटरी समेंत अन्य रेलवे के स्क्रैप चोरी मामले में पांच बार गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. लेकिन जेल से निकलने के बाद वह फिर से चोरी के धंधे में लिप्त हो जाता है. छह महीने पहले आरपीएफ ने सीनी से उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से छूटने के बाद पुन: चोरी के धंधे में लिप्त हो गया था.
कांड्रा टोल के पास सरेआम चल रहा अवैध स्क्रैप टॉल
आरपीएफ की मानें तो आदित्यपुर समेत कई इलाकों से रेलवे का लोहा कटिंग कर इस टाल में खपाया जा रहा है. यह अवैध टाल कांड्रा थाना क्षेत्र में लंबे समय से धड़ल्ले से संचालित हो रहा है, लेकिन अब तक पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है. आरोपी पर रेलवे का ट्रांस्पफर्र की चोरी का भी आरोप है.