सरायकेला : राजनगर बाजार के समीप एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था जिसे अधिकार मित्र ब्रजेश की ओर से राजनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकार मित्र ब्रजेश राय ने बताया कि जैसे ही उसने घायल व्यक्ति को जमीन पर पड़ा देखा तब 108 नंबर पर कॉल किया.
पिकअप वैन से पहुंचाया अस्पताल
घायल की स्थिति को देखते हुए आ रहे पिकअप वैन की मदद से तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल घायल का ईलाज चल रहा है. अस्पताल पहुंचने के बाद घायल की स्थिति में सुधार आने लगी है.