सरायकेला : झारखंड स्वास्थ्य मिशन के तहत सदर अस्पताल में चार कियोस्क मशीनें स्थापित की गई है. इन मशीनों के माध्यम से अस्पताल की सभी सेवाओं और सुविधाओं का डेटा एकत्रित किया जाएगा. मरीज और आम जनता इन मशीनों को संचालित कर अस्पताल से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं. कियोस्क से अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सकों और उनके रोस्टर की जानकारी, अस्पताल में मौजूद दवाओं का विवरण तथा अस्पताल में दी जाने वाली अन्य सेवाओं की जानकारी अब आसानी से मिल सकेगी.
डाटा फीडिंग की जिम्मेदारी
अस्पताल के मैनेजर अपनी लॉगिन आईडी के माध्यम से इन कियोस्क मशीनों में डेटा फीड करेंगे. इससे मरीजों को सभी आवश्यक जानकारी सरलता से प्राप्त होगी.
ऑपरेटिंग कंपनी और कार्य जिम्मेदारी
एडसॉफ्ट (ओडिशा) नामक कंपनी को कियोस्क मशीनों के ऑपरेशन और हार्डवेयर इंस्टॉलेशन का कार्य सौंपा गया है. यह कंपनी सुनिश्चित करेगी कि मशीनें सही ढंग से कार्य करें और उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करें. यह पहल झारखंड स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.