Adityapur : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट-2023 की परीक्षा में वार्ड 31, आदित्यपुर-2, जनता फ्लैट निवासी अशोक सिंह के पुत्र साहिल कुमार सिंह ने सफलता हासिल की है. साहिल कुमार सिंह ने नीट की परीक्षा में कुल 720 में से 635 अंक प्राप्त की है. इनका आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की श्रेणी में 1360 वां रैंक है. साहिल के पिता अशोक सिंह पेशे से वाहन चालक और मां गृहणी है. साहिल ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व अपने माता-पिता को दिया है.
माता-पिता भी हुए सम्मानित
साहिल कि इस सफलता पर वरिष्ठ नागरिक संघ आदित्यपुर-2 के सदस्यों ने संघ के अध्यक्ष राज मंगल ठाकुर के नेतृत्व में साहिल को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही, साहिल के माता-पिता, जिनके अथक प्रयास से बेटे को सफलता मिली है उनको भी सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद भाजपा नेता निरंजन मिश्रा ने कहा कि साहिल की सफलता से उनका परिवार एवं वार्ड 31 ही नहीं, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है. साहिल ने अपने माता-पिता के साथ पूरे समाज का मान बढ़ाया है.
ये रहे मौजूद
इस सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक संघ के महासचिव भुवनेश्वर शर्मा, के पी सिंह, विजय सिंह, नित्यानन्द झा, बिन्देश्वरी मंडल, जितेंद्र मिश्रा, निरंजन मिश्रा, विश्वजीत मजूमदार, प्रमोद राय, सुनंदा देवी, दीपक राय, नरेंद्र कुमार एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-Jharkhand : राज्य में कानून व्यवस्था दुरूस्त करने को लेकर सीएम एक्शन मोड में, अधिकारियों के दिये कई सख्त निर्देश