सरायकेला : जिला के तीनों विधानसभा में से सरायकेला और खरसावां विधानसभा की मतगणना 15 राउंड में पूरी होगी. ईचागढ़ विधानसभा की मतगणना 17 राउंड तक चलेगी. प्रत्येक राउंड के बाद प्रत्येक विधानसभा में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना का परिणाम माइक के जरिए अनाउंसमेंट किया जाएगा. काउंटिंग के लिए सरायकेला विधानसभा के 431 बूथ के लिए 30 टेबल बनाए गये हैं. खरसावां और इचागढ विस में बीस-बीस टेबल बनाया गया है. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. मतगणना कर्मी सुबह ही स्ट्रांग रूम में पहुंच जाएंगे.
पोस्टल मतों की की होगी पहले गिनती
काउंटिंग में पोस्टल मतों की सबसे पहले गिनती होगी. पहला रूझान पोस्टल मतों की गिनती के बाद आयेगा. इसके बाद प्रत्येक राउंड में गिनती के पश्चात दल वार मिले मतों की घोषणा की जाएगी.