सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो का तबादला हो गया है. उनके स्थानांतरण के बाद अनुमंडल की विधि व्यवस्था का दायित्व कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार को सौंपा गया है. उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला के आदेश के बाद निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने केवल विधि व्यवस्था एवं सामान्य कार्यालय कार्य का दायित्व कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र कुमार सौंपा है. उपायुक्त के आदेश के बाद अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो अपने नई पदस्थापन राजमहल अनुमंडल में योगदान देने के साहिबगंज प्रस्थान कर गए हैं. जानकारी होगी सदानंद महतो काफी कम दिन सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में रहे विधानसभा चुनाव से पूर्व उन्हें सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया था गौरतलब है कि प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग झारखंड सरकार द्वारा बीती रात अधिसूचना निकली गई जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो का स्थानांतरण साहिबगंज जिला की राजमहल अनुमंडल कर दिया गया है.