सरायकेला : सरायकेला अनुमंडल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता निवेदिता नियति ने अनुमंडल पदाधिकारी का प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तवन अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो से कार्यालय में प्रभार ग्रहण किया. मौके पर उपस्थित कार्यालय कर्मियों ने निवर्तवन अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो को माल्यार्पण कर विदाई दी तथा तथा प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया.
पूर्व एसडीओ गए राजमहल
अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो का स्थानांतरण राजमहल अनुमंडल में हो गया है. राज्य सरकार के कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग की ओर से अभी तक अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला के रूप में किसी प्रकार का नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है.