Home » Saraikela : नशा विरोधी जागरूकता अभियान में बढ़चढ़कर भाग लें, एसपी डॉ विमल कुमार ने की आमजनों से अपील, कहा-नशाखोरी भयंकर सामाजिक बुराई, मिटाना जरूरी
Saraikela : नशा विरोधी जागरूकता अभियान में बढ़चढ़कर भाग लें, एसपी डॉ विमल कुमार ने की आमजनों से अपील, कहा-नशाखोरी भयंकर सामाजिक बुराई, मिटाना जरूरी
सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी डॉ विमल कुमार ने पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा विरोधी जागरूकता अभियान में जिलेवासियों से बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि नारकोटिक्स ड्रग्स जैसे अफीम, गांजा, ब्राउन शुगर, हेरोइन आदि सभी प्रकार के नशीले पदार्थ बेहद खतरनाक होते हैं. इनका न तो स्वयं सेवन करें और ना किसी और को करने दें. नशा मुक्ति को अपनाकर स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध समाज का निर्माण किया जा सकता है. नशीले पदार्थ तरह तरह की बीमारियों के साथ चोरी, डकैती, छिनतई, मारपीट, हत्या जैसे अपराधों का कारण भी बन जाते हैं. इसी को देखते हुए जिले के एसपी डॉ विमल कुमार ने आमजनों से यह अपील की है. यहां बता दें कि बीते 15 नवंबर से सरायकेला-खरसावां पुलिस की ओर से जिले में नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगामी 15 दिसंबर तक चलेगा. (नीचे भी पढ़ें)
इस बीच जिलेवासियों के नाम जारी अपील में एसपी ने आगाह करते हुए कहा है कि नशीले पदार्थों का उत्पादन, खरीद-बिक्री, भंडारण या परिवहन करने से बचें. क्योंकि यह कानूनन अपराध है. ऐसा करते हुए पाये जानेवाले को आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है. साथ ही, इस कारोबार से अर्जित की गयी संपत्ति सरकार के द्वारा जब्त की जा सकती है. उन्होंने नशाखोरी को एक भयंकर सामाजिक बुराई करार देते हुए कहा है कि इसे मिटाये बिना कोई भी समाज आगे नहीं बढ़ सकता है. इसीलिए नशामुक्ति के खिलाफ सरायकेला-खरसावां पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है. उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से नशे के खिलाफ अभियान में जुड़ते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग की बात कही है. ताकि इस अभियान को पूरी तरह से सफल बनाया जा सके.
पुलिस हेल्पलाइन नंबर जारी
इस दौरान जिला एसपी की ओर से पुलिस हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. इसमें आमजनों की सुविधा के लिए पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर-9798302485 और 9798302485 के साथ हेल्पलवाइन नंबर-9693822011 भी शामिल है. इस नंबर पर कॉल कर नशे के सेवन और कारोबार से जुड़ी कोई भी जानकारी पुलिस से साझा की जा सकती है. पुलिस इस तरह के मामले में सूचनादाता को लेकर पूरी तरह से गोपनीयता बरतेगी.