सरायकेला : सड़क पर होनेवाले हादसों को ध्यान में रखते हुए सरायकेला-खरसावां जिले के एसपी डॉ. विमल कुमार ने आम लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए शनिवार को बाइक रैली निकाली. रैली में खुद भी शरीक हुए और लोगों को संदेश दिया.
मुख्यालय से लेकर कांड्रा टोल बूथ तक लोगों को जागरूक किया गया. रैली में पुलिस के जवान भी बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. इस बीच बाइक रैली लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.
हाथों में थी तख्तियां
पीछे सवार पुलिस जवानों के हाथों में सड़क नियम जागरूकता से संबंधित तख्तियां भी लिए हुए थे. 25 किलोमीटर तक निकाली गई रैली का समापन कांड्रा टोल बूथ पर किया गया.
हेलमेट पहनकर बाइक चलाएं
एसपी डॉ. विमल कुमार ने कहा कि हेलमेट जान बचाती है. दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर बाइक चलानी चाहिए. चार चक्का वाहन चालकों से से कहा कि ड्राइविंग के वक्त सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करें. गति नियंत्रण और रैस ड्राइविंग से युवाओं को बचना चाहिए.
नियमों की अनदेखी से होती हैं दुर्घटनायें
जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से मौजूद सरायकेला पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी के चलते घटित होती हैं. युवाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना आवश्यक है. इसी कड़ी में स्कूल और कॉलेज में विशेष तौर पर जागरूकता अभियान चलाने की योजना है.