सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने शुक्रवार को जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारी के साथ क्राइम मीटिंग की. मीटिंग में पुराने मामलों का उद्भेदन के साथ-साथ जिले में आगे अपराध पर कैसे अंकुश लगाया जाए इसपर नए एक्शन प्लान से रणनीति बनाई गई.
इसे भी पढ़ें : ADITYAPUR : घर के पास तालाब में मिला लापता अभिजीत का शव
थाना प्रभारियों से मांगा गया प्रतिवेदन
बैठक के दौरान प्रत्येक थाना प्रभारी से मामलों की प्रतिवेदन भी मांगा गया. पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बैठक के बाद बताया कि थाना स्तर पर अपराध नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है.
सोशल एलिमेंट्स पर रखें नजर
अपराधियों को कैसे चिन्हित किया जाए इसपर भी थाना प्रभारी को बताया गया. चेकिंग के दौरान एंटी सोशल एलिमेंट्स पर कैसे करवाई की जाए? घटनाओं का उद्वेदन जिस स्तर पर हुआ है उसमें आरोपी को अधिक से अधिक कैसे सजा मिले? इसपर थाना प्रभारी को विस्तार पूर्वक बताया गया.
