सरायकेला : कला-संस्कृति, खेलकूद तथा पर्यटन विभाग की ओर से जिला मुख्यालय राजकीय “चैत्र पर्व छऊ महोत्सव 2024’ का आयोजन भव्य तरीके से होगा. इसमें इस वर्ष 60 लाख रुपए का बजट तैयार किया गया है.
ऐसे तो छऊ नृत्य तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 11 अप्रैल से बिरसा मुंडा स्टेडियम में प्रारंभ होगा. परंतु छऊ नृत्य से जुड़े विभिन्न घाट-पाठ अनुष्ठान का शुभारंभ 7 अप्रैल को भैरव पूजा के साथ होगा. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें संयोजक की जिम्मेदारी राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के पूर्व निदेशक तपन कुमार पटनायक को दी गई है. उन्होंने कहा कि छऊ हमारी संस्कृति है. यह हमारी परंपरा है इसे जीवित रखना है. कमेटी में उपायुक्त पदेन अध्यक्ष हैं, जबकि सचिव अनुमंडल पदाधिकारी हैं. उनके दिशा-निर्देश पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस वर्ष आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कलाकारों तथा राज्य स्तर के कलाकारों को शामिल करते हुए चैत्र पर्व महोत्सव को रंगारंग बनाया जाएगा. छऊ नृत्य से जुड़े हमारे घाट पाठ अनुष्ठान भी पारंपरिक रूप से किए जाएंगे.
महोत्सव के दौरान इस वर्ष नहीं होगी प्रतियोगिता
चैत्र पर्व छऊ महोत्सव के दौरान प्रत्येक वर्ष ग्रामीण कला दलों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन होता था. अच्छे प्रदर्शन करने वाले दलों को मुख्य मंच पर परफॉर्मेंस के लिए स्थान दिया जाता था. परंतु इस बार नृत्य प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है. पिछले वर्ष नृत्य प्रतियोगिता में पहला दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले नृत्य दलों को इस वर्ष मुख्य मंच पर नृत्य पेश करने का अवसर दिया जा रहा है.
एक नजर कार्यक्रम पर
भैरव पूजा 7 अप्रैल, शुभ घट 8 अप्रैल, झुमकेश्वरी माता की पूजा 9, यात्रा घट 10, वृंदावन घट 11, गोरिया भार-12, कालिका घट-13, पाट संक्रांति-14 अप्रैल को होगी.
इसे भी पढ़ें-West Singhbhum : सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की मंशा विफल, गोईलकेरा थाना क्षेत्र से 3 आईईडी बम बरामद