Home » SARAIKELA : पुलिस के भय से ट्रेन के आगे कूदा छात्र
SARAIKELA : पुलिस के भय से ट्रेन के आगे कूदा छात्र
सागर अपने घर का इकलौता चिराग था. लोगों का कहना है कि घटना के बाद परिवार के लोगों पर भारी दबाव बनाया जा रहा था. सागर को जब इसकी जानकारी मिली कि पुलिस उसे खोज रही है तब उसने अपना आपा खो दिया और ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया. सागर के पिता की मृत्य दो साल पहले हुई थी. घर में उसकी मां और एक छोटी बहन ही है. वह ही घर का कमानेवाला था. अब घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
सरायकेला : सरायकेला के सीनी ओपी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर सागर राणा (15) ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के संबंध में बताया जा रहा है की सागर ने कुछ दिनों पूर्व ही चोरी का एक मोबाइल खरीदी थी. इसके बाद पुलिस जांच के डर से उसने यह कदम उठाया. इधर आक्रोशित सरायकेलावासियों ने पुलिस पर छात्र को डराने धमकाने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया.
सरायकेला बाजार का रहनेवाला सागर राणा 9वीं का छात्र था. उसने पुरानी मोबाइल खरीदी थी. जमशेदपुर के साकची पुलिस ने सरायकेला पुलिस से संपर्क किया और घटना की जनकारी दी.