सरायकेला : अखिल भारतीय गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2024- 25 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मंगलवार को नगर के अग्रसन ठाकुरबाड़ी भवन धर्मशाला में अखिल भारतीय गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के राज्य समन्वयक ताराचंद अग्रवाल उपस्थित रहे. (नीचे भी पढ़ें)
कार्यक्रम में क्षेत्र शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नवल किशोर, गायत्री परिवार के ट्रस्टी राजेश साहू, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक त्रिलोचन महतो, जिला ट्रस्टी शंभू अग्रवाल भी उपस्थित रहे. मौके पर राज्य समन्वयक तारापद अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, आने वाले दिनों में छात्र और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कार्यक्रम का संचालन जिला ट्रस्टी शंभू अग्रवाल द्वारा किया गया, जबकि मौके पर अरुण कुमार जयराज दास, केशव महतो, विकी साहू, पिंटू रावत, प्रेम शंकर मिश्रा, रवि साहु, राखी साहू, पिंकी देवी, रिंकी, पूनम, मौसमी आदि उपस्थित रहे.