सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के नांगटासाई गांव में नव विवाहित तारा कैवर्त (21) ने कुएं में कूदकर बुधवार की रात आत्महत्या कर ली. गुरुवार कि शाम घर के पास कुएं से महिला की शव बाहर निकला गया. शुक्रवार को सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम हुआ. नांगटासाई निवासी विनोद कैवर्त के पुत्र मनोहर कैवर्त की शादी लगभग डेढ़ महापूर्व 16 मार्च को पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के बंगालीबासा के तारा कैवर्त के साथ हुई थी. शादी के बाद सबकुछ सामान्य की तरह चल रहा था. (नीचे भी पढ़ें)
बीते बुधवार की रात मनोहर औक तारा एक शादी समारोह में गए हुए थे. रात 10.30 बजे के आसपास दोनों घर लौटने के बाद दोनों सो गए थे. आधी रात मनोहर की नींद खुली तो बेड पर अपनी पत्नी को गायब पाया. वह बेड से उठकर दरवाजा की तरफ बढ़ा और दरवाजा खोलने लगा. परंतु दरवाजा बाहर से बंद किया हुआ था. उसने जोर-जोर चिल्लाकर दूसरे कमरे में सो रहे अपनी मां को आवाज दी. मां ने दरवाजा खोला. उन्होंने रात भर पूरे आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की तथा रात में ही मनोहर ने अपने ससुराल को भी फोन पर घटना की सूचना दी. उसके बाद दूसरे दिन गुरुवार को भी सभी सगे-संबंधियों के यहां खोजबीन की गई परंतु कहीं उसका पता नहीं चला. गुरुवार की शाम घर के पास अनुपयोगी कुएं में तारा कैवत का शव पानी में तैरते हुए पाया गया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कुएं से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गए. पुलिस ने इस संबंध में यूड़ी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.