सरायकेला : जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी क्वार्टर संख्या-104/2 में हुए सूरज महानंद उर्फ गोलू हत्याकांड मामले का खुलासा गुरुवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने कर दिया है. हत्या आरोपी सुमित मुखी उर्फ त्रिशूल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि 17 नवंबर को आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी क्वार्टर में हत्या आरोपी त्रिशूल ने सूरज महानंद उर्फ गोलू की हत्या कर शव को झाड़ियां में छुपाने के उद्देश्य से लाकर फेंक दिया गया था. पुलिस पुलिस ने छापामारी दल गठित कर हत्या आरोपी सुजीत मुखी उर्फ त्रिशूल को गिरफ्तार किया.
मारपीट में दांत तोड़ दिया था दांत
सुजीत मुखी ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले गोलू का गम्हरिया के शिवनारायणपुर सारण टोला निवासी सूरज महानंद उर्फ गोलू के साथ विवाद हुआ था. मारपीट कर सुजीत मुखी का दांत तोड़ दिया था. इसी के प्रतिशोध में उसने घटना को अंजाम दिया. साजिश के तहत गोलु को बुलाकर आरोपी ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी.
इनकी बनी थी छापेमारी टीम
आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. इसमें सब इंस्पेक्टर शंकर राम, अवधेश पांडे, सतीश बालमुचू, समेत आरक्षी उमाशंकर, कादिर हुसैन, हवलदार किंडो मुंडा आदि शामिल थे.