सरायकेला :रोजगार की तलाश में युवा आज भी दलालों के चक्कर में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. जिले के कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के इचाडीह पंचायत के एदल गांव के 5 युवक और पश्चिम बंगाल के 6 युवक दलालों को सूरत में रोजगार देने का प्रलोभन देकर रात के अंधेरे में पाकिस्तान बॉर्डर पार कराया जा रहा था. युवकों की सूझबूझ से सभी सकुशल घर लौट आए हैं.
सभी बेरोजगार युवकों को जमशेदपुर के दीपक नामक एक दलाल द्वारा सूरत में रोजगार देने का प्रलोभन दिया गया था. 31 अगस्त को उन्हें सूरत से आगे ले जाते हुए पाकिस्तान बॉर्डर पर ले जाया गया. रातों-रात बॉर्डर पार कराया जा रहा था. कुछ बेरोजगार युवकों को बॉर्डर पार कराया भी गया है परंतु उनकी किस्मत अच्छी थी उन्हें अगले दिन बाद बॉर्डर पार कराने की बात कही गई. दलालों द्वारा कुल 17 बेरोजगार युवकों की तस्करी कर पाकिस्तान बॉर्डर पार कराने की योजना थी. इसमें सरायकेला के कुकरू प्रखंड के 5, जमशेदपुर के 3 एवं बंगाल के कुल 9 बेरोजगार युवक शामिल हैं.
सरायकेला के 5 युवक
इसमें सरायकेला-खरसावां जिले के कुकरू प्रखंड अंतर्गत एदलडीह गांव के नारायण सिंह सरदार, मुकेश कालिंदी, अजय कालिंदी, कालेश्वर लोहरा एवं अश्विनी लोहरा सामिल है. एक तरफ जहां युवकों के परिवार वाले ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो इसलिए अपने पुत्रों को काम-काज के लिए बाहर जाने पर अब रोक रहे हैं वहीं भुक्तभोगी युवक काफी डर गए हैं.
17 युवकों को गया था गुजरात
बेरोजगार युवकों ने बताया कि 31 अगस्त को जमशेदपुर का दलाल दीपक द्वारा काम दिलाने के नाम पर सरायकेला, जमशेदपुर एवं पश्चिम बंगाल के कुल 17 बेरोजगार युवकों को गुजरात लेकर गया था. सूरत पहुंचने के साथ दलाल द्वारा उन्हें पुनः लगभग 500 किलोमीटर और आगे ले गया. इसके बाद भुज स्टेशन पहुंचे. भुज स्टेशन से लगभग 100-150 किलोमीटर आगे भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर के पास ले गए. वहां पहले दिन रात के अंधेरे में कुछ युवकों को पाकिस्तान में प्रवेश कराया गया. जबकि बाकी युवकों को अगले दिन पाकिस्तान में प्रवेश करने की बात कही गई. जब पाकिस्तान जाने की बात दलाल द्वारा किया गया तो सभी बेरोजगार युवकों ने इसका विरोध किया और घर लौटने का फैसला किया. दलाल द्वारा प्रत्येक युवक से कुल खर्च किए गए राशि 31,000 की मांग की गई. युवकों ने घर से संपर्क कर लगभग ₹24000 रुपए देने पर सहमति जताई. युवकों ने घर से संपर्क करते हुए उक्त राशि की भुगतान कर दिया. जिसके बाद सभी युवक वहां से घर वापस आने लगे. घर लौट रहे युवकों को दलाल व उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई तथा उन्हें बंधक बनाने का प्रयास भी किया गया इसके बाद वे घर तक पहुंचे.