सरायकेला : गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों की मौत के तीसरे दिन तीन लोगों की पहचान हो गयी है. इसके साथ ही, चौथे व्यक्ति की भी जल्द पहचान का दावा किया जा रहा है. अब तक जिन लोगों की पहचान की गई है उसमें जसीडीही के बांका थाना क्षेत्र के लकरापहाड़ी का रहनेवाला रविन्द्र कुमार दास, गिरीडीह जिले के देवड़ी थाना क्षेत्र का कोदोमारी का रहनेवाला विजय चौधरी और दुमका का जयराम शामल है. रविन्द्र दास गम्हरिया के एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था, जबकि विजय चौधरी पेशे से ट्रक चालक है. वहीं, जयराम जगदंबा कंपनी का हाईवा चालक था. बताया जाता है कि सभी आरा-टाटा ट्रेन से छुट्टी से वापस लौटे थे. यहां गम्हरिया स्टेशन पर उतरकर वे रेलवे ट्रैक पार कर दूसरी ओर जा रहे थे. तभी सभी एक के बाद एक उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आ गये. इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वैसे, घटना के कई बिंदुओं पर आगे भी जांच की जा रही है.
यह है घटना
