सरायकेला : जिला नियोजनालय के पास गुरुवार को ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस से बचने के प्रयास में दो बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति और उसकी ढाई वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया निवासी विशाल दास और प्रेम प्रधान अपनी बाइक पर गैस सिलेंडर भरवाने जा रहे थे. ट्रैफिक चेकिंग पॉइंट पर पहुंचते ही उन्होंने चेकिंग से बचने के लिए बाइक का यू-टर्न लिया. इसी दौरान पीछे से आ रहे सिंधुकोपा निवासी भैरव महतो की बाइक से उनकी टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद विशाल दास और प्रेम प्रधान मौके से फरार हो गए, जबकि भैरव महतो और उसकी ढ़ाई वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत घायल पिता और बच्ची को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत गंभीर है. (नीचे भी पढ़ें)
इस हादसे के बाद पुलिस ने फरार बाइक सवारों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक चेकिंग से बचने की कोशिश में यह हादसा हुआ, जिससे दूसरे बाइक सवार और उसकी बच्ची को नुकसान उठाना पड़ा. पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और चेकिंग से बचने के लिए जोखिमभरे कदम न उठाएं. इस घटना ने एक बार फिर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के खतरों को उजागर किया है.