सरायकेला : मंगलवार तड़के 3.43 बजे हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर डिवीजन के बड़ाबाम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटोबेड़ा गांव के समीप मालगाड़ी से टकराकर हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन (12810) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. चार जेनरल कोच को छोड़ बाकी सभी कोच बेपटरी हो गई. घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए हैं. घटना की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : SARAIKELA : संजय नदी से बरामद हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी
सो रहे थे अधिकांश रेलयात्री
घटना की जानकारी मिलने के बाद सरायकेला-खरसावां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला भी मौके पर पहुंचे. रेलवे के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर हैं. रेलवे द्वारा फौरन राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. घायलों को चक्रधरपुर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. घटना के वक्त अधिकांश रेलयात्री सो रहे थे. घटना के बाद कोच से बाहर निकल गए. कुछ फंसे रह गए. रेस्क्यू किया जा रहा है. फिलहाल रेल दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस दुर्घटना में दो यात्रियों की मौत हो गई है. ट्रेन के बी-4 कोच से दो पुरुष यात्रियों का शव बाहर निकाला गया है.
साढ़े तीन घंटे देर से चल रही थी ट्रेन
हावड़ा से मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार की रात 11.02 मिनट की बजाए दो बजकर 37 मिनट पर टाटानगर पहुंची. दो मिनट के ठहराव के बाद यह अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई. ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती उसके पहले ही यह तीन बजकर 45 मिनट पर बड़ाबाम्बो से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
इसे भी पढ़ें : ADITYAPUR : एनडीआरएफ टीम ने 8 घंटे बाद निकाला आसंगी चेकडैम में डूबे आदित्य का शव, दूसरे की खोज जारी