सरायकेला : जमीन अधिग्रहण एवं अन्य मुद्दों को लेकर आदिवासी संगठनों द्वारा बुधवार को आहुत कोल्हान बंदी जबरदस्त असर रहा. सुबह से ही आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता पारंपरिक हथियार के साथ सड़क पर डेरा डाल दिए हैं. (नीचे भी पढ़ें)
जिला मुख्यालय सरायकेला में सुबह 5:30 बजे से ही बंदी का असर रहा. सुबह 10:30 बजे के आसपास बंदी करने निकले नगर के बीचों-बीच गेराज चौक पर आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ताओं को जिला पुलिस द्वारा हटाते हुए यातायात परिचालन प्रारंभ कराई गई थी, परंतु दोपहर 12:00 बजे के बाद पुनः मुख्य सड़क एवं सभी प्रखंड राजनगर, खरसावां एवं कुचाई को जोड़ने वाले मुख्य सड़क तथा जमशेदपुर और चाईबासा को जोड़ने स्टेट हाईवे को भी बंद कर दिया गया है. राजनगर जोड़ने वाले मुख्य सड़क को बांस के बल्ली से घेर दिया गया है. इससे यातायात पूरी तरह से प्रभावित है.