सरायकेला :दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार के इस राष्ट्रीय स्लोगन के साथ सरायकेला जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. सदर अस्पताल में रविवार को उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार ने शुन्य से 5 साल के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप्स देकर इस अभियान की शुरुआत की.
मौके पर उन्होंने कहा कि पहले पोलियो के मामले बहुत ज्यादा थे. लगातार चल रहे अभियान से पोलियो के मामले ना के बराबर हो गए हैं. पिछले वर्ष के अभियान में शत-प्रतिशत चिन्हित बच्चों को पोलियो की खुराक देते हुए टारगेट पूरा करने में सरायकेला-खरसावां जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था. इस बार की अभियान में भी शत-प्रतिशत चिन्हित बच्चों को पोलियो की खुराक देते हुए टारगेट पूरा किया जाएगा.
1,66,025 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य
मौके पर सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 1,66,025 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए रविवार को 1431 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. सोमवार और मंगलवार को यह अभियान डोर टू डोर चलेगी. इसके लिए 1494 टीम तैयार की गई है. इसमें 22 मोबाइल टीम और 41 ट्रांजिट टीम भी शामिल है. अभियान को मॉनिटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 200 सुपरवाइजर प्रतिनियुक्ति गए हैं.