Home » Saraikela : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत डीआईजी कार्तिक एस पहुंचे सरायकेला, फरियादियों की शिकायतें सुनी, विक्टिम कंपनसेशन एक्ट की दी गई जानकारी
Saraikela : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तहत डीआईजी कार्तिक एस पहुंचे सरायकेला, फरियादियों की शिकायतें सुनी, विक्टिम कंपनसेशन एक्ट की दी गई जानकारी
सरायकेला : जिला पुलिस की ओर से सरायकेला के टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पूरे जिले से कुल 51 आवेदन प्राप्त हुए. इस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी कार्तिक एस उपस्थित रहें. उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि जिला ही नहीं, पूरे राज्य में नक्सली गतिविधियां डाउनफॉल में है और वर्तमान में साइबर क्राइम के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है. इसके लिए जिला पुलिस आवश्यक कदम उठाएं. हालांकि इस जिले में साइबर क्राइम से निपटने के लिए थाना नहीं है, परंतु आम लोग साइबर क्राइम से संबंधित शिकायत अपने नजदीकी थाना में कर सकते हैं. उन्होंने झारखंड पुलिस की जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को सराहा और कहा कि निश्चित तौर पर यह कार्यक्रम जनता और पुलिस के बीच की दूरी को काम करेगी. (इसे भी पढ़ें)
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने कहा है कि पिछले बार जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 81 आवेदन प्राप्त हुए थे. सभी आवेदनों को निपटारा कर लिया गया है इस बार 51 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस बार भी सभी आवेदनों को समय पर निपटारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक ही मंच पर सभी प्रकार के मामलों से संबंधित शिकायत प्राप्त की जा रही है.
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि जिला पुलिस की इस पहल से काफी लोगों को लाभ मिल रहा है. लोग अपनी विविध समस्याओं का समाधान के लिए जिला पुलिस के समक्ष खुलकर बता रहे हैं. उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए जिला पुलिस समाधान भी कर रही है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तसीफ मेराज ने विधिक सेवा से जुड़े विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने विक्टिम कंपनसेशन एक्ट के बारे में भी जानकारी दी. इस मौके पर सीडीपीओ सरायकेला समीर सवैया, चांडिल एसडीपीओ अरविंद सिंह, चांडिल के दंडाधिकारी विजयलक्ष्मी सिंकु और डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप आदि उपस्थित रहें.