Home » Saraikela : गड्ढे में डूबने से छात्र की मौत को लेकर निजी कंपनी के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किस तालाब में डूबकर बच्चे की हुई थी मौत, देखिये-video
Saraikela : गड्ढे में डूबने से छात्र की मौत को लेकर निजी कंपनी के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, किस तालाब में डूबकर बच्चे की हुई थी मौत, देखिये-video
सरायकेला : गम्हरिया बेसिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र शुभंकर मंडल की स्कूल के समीप बने एक गड्ढे में डूबने से मौत मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र के एक बड़े निजी कंपनी द्वारा गड्ढा खोदे जाने को लेकर आक्रोश जाहिर किया है. बता दें कि बेसिक स्कूल के पास एक निजी कंपनी द्वारा विगत कई दिनों से बड़ा गड्ढा खोद कर रखा गया है. इस गड्ढे में हाल के दिनों में हुई बारिश के चलते लाबालब पानी भर गया है. इसी गड्ढे में भरे पानी में डूबने से आठवीं कक्षा के छात्र शुभंकर मंडल की मंगलवार को मौत हो गई थी. (इसी गड्ढ़ेनुमा तालाब में डूबने से छात्र की हुई थी मौत-देखिये-video, नीचे भी पढ़ें)
ग्रामीणों ने जमकर निकाली भड़ास
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया है कि गढ़ा होने के चलते आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. एक बच्चे की मौत होने के बावजूद अब तक प्रशासन और कंपनी प्रबंधन द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है, जिससे साफ जाहिर है कि यहां आगे भी इसी प्रकार की घटनाएं होंगी. इसकी जबावदेही कौन लेगा. इस पर जिला प्रशासन के साथ कंपनी प्रबंधन को भी गौर करने की जरूरत है.