Home » Saraikela : राशन डीलर के खिलाफ शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे चांडिल एसडीओ कार्यालय
Saraikela : राशन डीलर के खिलाफ शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे चांडिल एसडीओ कार्यालय
इधर एसडीओ के अनुपस्थित रहने पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा मामले की पड़ताल की गई. उसके बाद सभी ग्रामीण को आश्वस्त किया गया कि 30 सितंबर तक एक महीने का बकाया राशन सभी लाभुको को उपलब्ध करा दिया जाएगा. उसके बाद सभी ग्रामीण वापस लौट गए.
सरायकेला : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी राशन वितरण मामले में लगातार शिकायतें सामने आ रही है. वहीं, डीलरों की मनमानी को लेकर आए दिन ग्रामीण ब्लॉक और सरकारी कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हमसदा गांव के सैकड़ो ग्रामीण राशन डीलर के मनमानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने स्थानीय राशन डीलर सुधीर हांसदा पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
दो महीने के बदले मिल रहा एक महीने का राशन
ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर सुधीर हांसदा द्वारा दो महीने के राशन वितरण को लेकर लाभुकों से फिंगरप्रिंट लिया गया है, लेकिन लोगों को दो के बजाय एक महीने का ही राशन दिया जा रहा है. शिकायत करने पर ग्रामीणों के बातों की राशन डीलर द्वारा अनदेखी की जा रही है. इसी मामले को लेकर सभी ग्रामीण बड़ी संख्या में एसडीओ कार्यालय कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे थे.