सरायकेला : कपाली ओपी पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान एक महिला समेत दो गांजा तस्करों को 2 किलो 40 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें गिरफ्तार महिला का पति गांजा की तस्करी करने के मामले में पहले से ही घाघीडीह सेंट्रल जेल में बंद है. अब उसकी पत्नी भी पुलिस गिरफ्त में इसी तरह के मामले में आ गयी है.
इसे भी पढ़ें : चोरी में जेल से छूटने पर मकान मालिक पर किया हमला
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
पूरे मामले की जानकारी देते हुए चांडिल सर्किल इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि कपाली पुलिस की ओर से सुबह 4 बजे अलबेला गार्डन के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने स्कूटी (संख्या JH05DC – 2140) पर सवार मो. परवेज व एक सिमरन निगार को रोका.
डिक्की से बरामद हुआ गांजा
गाड़ी की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की से 2.40 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में पता चला कि ये दोनों स्कूटी से क्षेत्र के आसपास गांजा की तस्करी किया करते थे. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महिला का पति है जेल में
पुलिस पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार सिमरन निगार ने बताया कि वह कपाली डांगरडीह की रहने वाली है. उनके पति राजू अप्पा तस्करी का काम करते थे और वह वर्तमान में एनडीपीएस के तहत जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में बंद हैं. वहीं गिरफ्तार मोहम्मद परवेज जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : फिर से गरमाने लगा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा