सरायकेला : सरायकेला थाना क्षेत्र के वीरबांस पंचायत के बालीगुमा भोलाडीह स्थित रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड प्लांट 5 में बीती रात ड्यूटी करते कंपनी का एक स्थाई कामगार की हादसे में मीर हुसैन मृत्यु हो गई. आरकेएफएल प्रबंधन ने इस दुर्घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए मृतक की पत्नी को स्थाई नौकरी और मुआवजा राशि देने का लिखित आश्वासन दिया है. इसको लेकर मृतक के परिजन और प्रबंधन के अधिकारियों के बीच एक समझौता भी हुआ है.
समझौता के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के स्थाई कामगार बड़गांव सीनी शुक्रवार की रात नाइट ड्यूटी करने कंपनी में गया था. वह सीएमसी मशीन में काम करता था. काम करने के दौरान अचानक एक तकनीकी दुर्घटना हुई. घटना में सुरेश महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था.
टीएमएच में चल रहा था ईलाज
प्लांट की एंबुलेंस से तुरंत उसे टीएमएच पहुंचाया गया, यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना में दे दी गई थी. सूचना पाकर स्थानीय थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. प्रबंधन की ओर इसकी जानकारी परिजनों को भी दे दी गई थी. परिजन तुरंत टीएमएच पहुंचे थे. प्रबंधन के अधिकारी भी टीएमएच पहुंच गए थे.