सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में बाइक पर सवार होकर आए बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कपाली ओपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी.
इसे भी पढ़ें : अर्जुन मुंडा के अभय सिंह से मिलते ही गरमायी राजनीति
इस्लामनगर में अपराध की योजना बनाने की मिली थी सूचना
पुलिस का कहना है कि सूचना मिली थी कपाली ओपी क्षेत्र के इस्लामनगर टीओपी चौक के पास कुछ अपराधी बाइक पर सवार होकर पहुंचे हैं. इसी सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कपाली पुलिस के साथ मिलकर टीम गठित करते हुए बाइक संख्या-JH05CF 4997 पर सवार असलम खान उर्फ मोटा सोनू को भागने से पहले गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल भी बरामद किया है.
बागबेड़ा में हत्या का रहा है आरोपी
एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात असलम खान जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड संख्या 21/ 23 के तहत हत्या का आरोपी है. घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. पुलिस के लिए फरार कुख्यात की गिरफ्तारी एक बड़ी सफलता है.
टीम में ये थे शामिल
एसडीपीओ की ओर से गठित किए गए छापामारी टीम में मुख्य रूप से कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता, सब इंस्पेक्टर कासिम अंसारी, दिनेश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेंट्रल जेल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अभय सिंह से की मुलाकात