Home » Saraikela-Mob Launching : कपाली के शेख ताजुद्दीन अंसारी की मॉब लॉन्चिंग में हत्या मामले की जांच करने पहुंचे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, कही यह बात
Saraikela-Mob Launching : कपाली के शेख ताजुद्दीन अंसारी की मॉब लॉन्चिंग में हत्या मामले की जांच करने पहुंचे राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष, कही यह बात
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली के शेख ताजुद्दीन अंसारी की मॉब लॉन्चिंग हत्या के मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग पूरे मामले को अपने स्तर से जांच कर रही है. यह बातें बैठक के बाद राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान ने कही.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कपाली निवासी शेख ताजुद्दीन अंसारी के साथ आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सापड़ा में भीड द्वारा मारपीट की गई थी. उसके बाद उसे घायल अवस्था में टीएमएच जमशेदपुर लाया गया, लेकिन क्रिटिकल स्थिति के कारण वहां से उसे रिम्स रांची रेफर किया गया था. जहां बाद में उसकी मौत हो गई. इस मामले में आयोग अपने स्तर से जांच कर रही है. (इसे भी पढ़ें)
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग भी अपने स्तर से जांच कर रही है एवं पुलिस भी अपने स्तर से जांच कर रही है. आयोग पुलिस की जांच मे हस्तक्षेप नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच से वे संतुष्ट हैं, अब तक इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है और कुछ लोग अभी भी फरार हैं. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि आयोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए काम कर रही है और आगे इस मामले पर पीड़ित परिवार को कैसे न्याय मिलेगी और उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा इस पर काम कर रही है.