जमशेदपुर : शहादत दिवस पर सरदार भगत सिंह को मंगलवार को टेल्को के जेम्को चौक पर याद किया गया। ऑल इंडिया सिख फेडरेशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया सिख फेडरेशन के सतनाम सिंह गंभीर ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि आज भी भगत सिंह को शहीद का दर्जा नहीं मिला है । ऐसे में ऑल इंडिया सिख फेडरेशन के बैनर तले केंद्र सरकार से यह मांग करती है कि भगत सिंह को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए। इसके लिए फेडरेशन की ओर से आगे चलकर भी आंदोलन जारी रहेगा।