जमशेदपुर : झामुमो सिदगोड़ा शाखा समिति की ओर से सरहुल पर्व को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के बीच साड़ियों का वितरण किया गया. बारीडीह संपर्क कार्यालय में आयोजित साड़ी वितरण समारोह में शाखा समिति अध्यक्ष विशु कुम्भकार मुख्य रूप से मौजूद थे. साड़ी पाकर महिलाओं के चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
मौके पर ये भी थे मौजूद
साड़ी वितरण समारोह में मुख्य रूप से जमशेदपुर के पूर्व नगर अध्यक्ष दलगोविंद लोहार, सोमेन विश्वास, राजकुमार सिंह, संदीप चक्रवर्ती, टीके राय, अयोध्या गोप, राजू राम, डी रवि कुमार, शक्ति प्रसाद, राजू लोहार,हे मंत साल, श्यामलाल, इन्द्रो दास, रामू बास्के आदि मौजूद थे.