जमशेदपुर : टाटा कंपनी क्षेत्र में सड़क हादसे पर लगाम लगाने की मांग को लेकर जेम्को शहीद भगत सिंह चौक पर पिछले दो दिनों से अमरेश कुमार अनशन पर बैठे हुए थे. इसकी सूचना पर शुक्रवार को विधायक सरयू राय पहुंचे और जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया. इस बीच विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस विषय पर कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन से बात कर समस्या का हल निकलवाने का काम करेंगे. इसके बाद अमरेश कुमार अनशन पर से हट गए.
सड़क किनारे भारी वाहन को लगना है मुख्य कारण
टाटा कंपनी क्षेत्र में सड़क हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि सड़क किनारे ही भारी वाहनों को खड़ी की जाती है. इस कारण से सड़क सकरा हो जाती है. ऐसी स्थिति में ही हादसे होते हैं. कुछ क्षेत्र में सड़क पर लाइट ही नहीं लगी है. ऐसे में रात को सड़क किनारे खड़े वाहनों की जानकारी बाइक सवार को नहीं मिल पाती है और हादसा हो जाता है.
12 फरवरी को हुई थी पिता-पुत्री की मौत
जेम्को गेट के पास ही 12 फरवरी को सड़क हादसे में पिता और पुत्री की एक साथ ही मौत हो गई थी. घटना को अंजाम देने के बाद भारी वाहनों को शव पर से भी गुजरते हुए देखा गया था. इस बीच परिवार के लोग भी मौजूद थे.