जमशेदपुर : शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल परिसर में गुरुवार की रात हुई सौरभ शर्मा की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पैसों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में सौरभ के ही तीन साथियों ने उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में उलीडीह क्लब रोड के रहने वाले विक्की सिंह और सूरज बांडरा को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य अब भी फरार चल रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
पुलिस जांच में पता चला कि इन सभी ने मिलकर एक आपराधिक घटना को अंजाम दिया था. इससे मिली बड़ी रकम के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. घटना वाले दिन आरोपियों ने सौरभ के साथ स्कूल परिसर में शराब पी. इसी दौरान विवाद बढ़ा और तीनों आरोपियों ने बीयर की बोतल तोड़ कर सौरभ का गला रेत दिया. वारदात के बाद तीनों फरार हो गए. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह सभी लोग सुनियोजित तरीके से सौरभ शर्मा को अपने साथ स्कूल परिसर में लेकर पहुंचे थे, ताकि हत्या के बाद शव को वहां छुपाया जा सके.