चाईबासा : कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकारिणी बैठक में डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू और विधायक सोनाराम सिंकु की ओर से दिए गए बयानों पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का तथाकथित संविधान बचाओ अभियान न तो संविधान की रक्षा के लिए है और न ही लोकतंत्र के लिए. बल्कि यह केवल राजनीतिक अस्तित्व बचाने की एक बौखलाहट भरी कोशिश है.
आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस
श्री गागराई ने कहा कि जो पार्टी दशकों तक सत्ता में रहकर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करती रही. आपातकाल थोपकर लोकतंत्र का गला घोंट चुकी है. आज लोकतंत्र की दुहाई दे रही है. यह हास्यास्पद और जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है. डॉ. बलमुचू की ओर से ईडी जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग की बात करने पर भाजपा नेता ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कानून के दायरे में रहकर कर रही है और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को “लोकतंत्र पर हमला” कहना केवल दोषियों को बचाने की साजिश है. कांग्रेस पहले अपने अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार और परिवारवाद का जवाब दे.
राज्य सरकार क्यों नहीं लागू कर रही पेसा कानून?
विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा उठाए गए स्थानीय मुद्दों पर भाजपा नेता ने कहा कि सरना धर्म कोड, ओबीसी आरक्षण, लैंड बैंक या पेसा कानून पर कांग्रेस ने वर्षों तक क्या किया. यह जनता जानती है. केंद्र सरकार ने तो पेसा कानून पास कर दिया है. राज्य सरकार क्यों नहीं लागू कर रही? 6 वर्षों से झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ सत्ता में रहे कांग्रेस के पास जवाब नहीं है. भाजपा ने इन मुद्दों को गंभीरता से लिया है. राज्य व केंद्र में संवैधानिक ढांचे को मजबूती देने का काम किया है.
भाजपा ही कर सकती है लोकतंत्र की सुरक्षा
भाजपा ने अंत में कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी भी रैली निकाल ले. जनता का भरोसा अब केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही है. संविधान और लोकतंत्र की सबसे बड़ी सुरक्षा भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है, जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर काम कर रही है.