रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में एससी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर को राजभवन के समक्ष भाजपा एससी मोर्चा की ओर से धरना दिया जाएगा. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में 24 सितंबर को भाजपा एससी मोर्चा की ओर से धरना दिया जाएगा.
अमेरिका में दिया था बयान
राहुल गांधी के इस बयान से झारखंड प्रदेश के सभी एससी एसटी जातियों में कांग्रेस पार्टी के प्रति घोर नाराजगी है. कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने अमेरिका में यह बयान दिया था कि यदि उनकी सरकार प्रदेश या देश में बनेगी तो एससी एसटी का आरक्षण पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा. आरक्षण खत्म करने की बात सामने आते ही भाजपा के एससी मोर्चा ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है.
सभी जिला मुख्यालयों पर होगा कार्यक्रम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एससी मोर्चा किशुन कुमार दास ने बताया कि भाजपा एससी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस का आरक्षण को लेकर असली चेहरा अब सामने आ रहा है. इससे पूरे प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों में कांग्रेस पार्टी के प्रति काफी नाराजगी है.