जमशेदपुर : रेलवे अर्बन बैंक का चुनाव समाप्त हो गया है और इसमें 8 निदेशक पद पर परिवर्तन पैनल का कब्जा हो गया है. चुनाव में परिवर्तन पैनल मेंस कांग्रेस ऑल इंडिया लोगो रनिंग स्टाफ एसोसिएशन गार्ड काउंसिल और ट्रैक मेंटेनर यूनियन की गठबंधन की जीत हुई है. 8 निदेशक पद पर परिवर्तन पैनल का कब्जा हो गया.
2 सीट पर सिमटी मेंस यूनियन
साढ़े चार दशक तक दबदबा बनाने वाली मेंस यूनियन को सिर्फ दो सीट ही मिली है. अर्बन बैंक चुनाव में जीत के बाद टाटानगर, चांडिल और चाईबासा में रेल कर्मचारियों का उत्साह देखते ही बन रहा है. मिठाइयां बांटी जा रही है. मेंस कांग्रेस के संयोजक शशि रंजन मिश्रा ने कहा कि अर्बन बैंक में वर्षों से घोटाला किया जा रहा था. रेल कर्मचारियों की एकजुटता से काला अध्याय समाप्त हो गया है. अर्बन बैंक में कोलकाता, भुवनेश्वर और बिलासपुर की संयुक्त कमेटी है.