पूर्वी सिंहभूम : तेतला स्थित डेटन इंटरनेशनल स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस पर सोमवार को स्कूली बच्चों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया गया. बच्चों ने जल संचय और पेड़-पौधे और पर्यावरण के महत्व को जाना और स्कूल परिसर में पौधे भी लगाए.
चित्र के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का संदेश भी दिया गया. स्कूली बच्चों ने अपने नन्हें हाथों से कैनवास पर अपनी कल्पनाओं को उकेरा.
इनका रहा सक्रिय योगदान
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षिका झूमा सरकार, सुचित्रा गुहा, अनीता पांडे, मनीषा करवा, सहयोगी कर्मचारी सोमवारी मुर्मू, अनिल सरदार, शरद कालिंदी ने सहयोग किया.