नोएडा : नोएडा के आर्मी स्कूल में पढ़नेवाले छात्रों के अभिभावकों को पाकिस्तान के आइएसआइ एजेंट के फोन आ रहे हैं. फोन रिसिव करने पर स्कूल से संबंधित जानकारियां भी मांगी जा रही है. इसके अलावा अभिभावकों के मोबाइल पर मैसेज भी आ रहे हैं. कई अभिभावकों ने इसकी लिखित शिकायत स्कूल में की है और मैसेज भी दिखाया है. अब पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है.
आर्मी पब्लिक स्कूल के बारे में बात करें तो इसके कुल 132 ब्रांच है. अब सभी ब्रांच से इसकी जानकारी ली जा रही है. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन मामले में कुछ भी स्वीकर नहीं कर रही है. पुलिस पाकिस्तान के आइएसआइ एजेंट का फोन आने संबंधी बातों से साफ इनकार कर रही है.
क्या है एडवाइजरी
आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्रों को 8617321715 और 9622262167 नंबरों से पाकिस्तान के खुफिया एजेंटो के कॉल, व्हाट्सऐप और मैसेज मिल रहे हैं. ये खुद को स्कूल के शिक्षक और अपने को जानकार बताकर अपना परिचय दे रहे हैं. फोन कर कथित रुप से नया क्लास के लिये व्हाट्सऐप ग्रुप से जोड़ने के लिये ओटीपी भेजने का काम किया जा रहा है. छात्रों और अभिभावकों से व्यक्तिगत जानकारी भी ली जा रही है. इसके लिये सभी को सतर्क किया गया है. कहा गया है कि इस तरह की सूचना पर सीधे क्लास टीचर को इसकी जानकारी दें.