रांची : राजधानी रांची का वीआइपी मार्ग हरमू बायपास रोड रातू रोड चौक गौशाला कटिंग के पास सोमवार को स्कूटी में अचानक से आग लग गई. धुर्वा से रातू रोड चौक की तरफ जा रही लड़की की गाड़ी पर रोड पर चल रहे लोगों की नजर पड़ी. गाड़ी से धुआं निकल रही थी. लड़की को सचेत किया गया. जैसे ही लड़की ने स्कूटी को सड़क किनारे खड़ी की थी कि अचानक से आग लग गई. इसके बाद स्थानीय थाना सुखदेव नगर को घटना की जानकारी दी गई.
लग गई थी भीड़
घटना की जानकारी मिलते ही लोगों को सड़क की दोनों तरफ भीड़ लग गई थी. घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई है. बाद में पुलिस ने स्कूटी को सड़क किनारे किया और लोगों का आवागमन सामान्य करवाया.