चक्रधरपुर : चक्रधरपुर सोनुआ सड़क मार्ग के सिलफोड़ी में ट्रिपल राइड चल रही एक स्कूटी और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गयी. सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. पर बुढ़ीगोड़ा खेल मैदान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. पुरानी बस्ती निवासी सोनू साहु के साथ बसटमपदा गांव के संदीप महतो और ईश्वर माझी स्कूटी से लौट रहे थे. इसी दौरान वहां से टेंपो भी लौट रही थी. ट्रिपल राइड स्कूटी टेंपो से टकरा गयी. दुर्घटना में बाईक सवार तीन युवक समेत टेंपो में बैठे बंगलाटांड निवासी मो. हसन को चोट लगी.
पुलिस ने किया टेंपो जब्त
चारों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया गया. यहां पर इलाज के दौरान बसटमपदा निवासी ईश्वर माझी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकि तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. इसमें बसटमपदा निवासी संदीप महतो को परिजन तत्काल निजी वाहन से उन्हें बेहतर ईलाज के लिए जमशेदपुर ले गए. बाकी घायलों का ईलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. इधर चक्रधरपुर थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है.