JHARKHAND WEATHER :झारखंड में एक बार फिर से चिलचिलाने वाली गर्मी ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है. मंगलवार की बात करें तो सुबह से ही तेज धूप से लोग परेशान हो रहे हैं. दोपहर के समय जो लोग घरों से बाहर निकले उन्हें काफी हुई. मौसम विभाग की ओर से रोजाना बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की जाती है. इस बीच कहीं-कहीं पर बूंदा-बांदी भी होती है, लेकिन उसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है.
पिछले 15 दिनों की बात करें तो शाम होते ही बादल उमड़ने-घुमड़ने लगती है. इस बीच तेज हवाएं भी चलती है. रात को थोड़ी राहत भी मिलती है. इसके बाद सुबह होते ही फिर से गर्मी रूलाने लगती है.
बिजली की आंख-मिचौनी से भी परेशानी
बिजली की बात करें तो दिन में कुछ हद तक ठीक भी रहती है, लेकिन जब सोने का समय आता है तब रोजाना आंख-मिचौनी का खेल खेलने लगती है. विभाग के अधिकारी इसको लेकर किसी तरह का ठोस जवाब नहीं दे पाते हैं. खासकर गृहणियों को भारी परेशानी होती है.
धीरे-धीरे चढ़ रहा है पारा
तापमान का पारा अब धीरे-धीरे फिर से चढ़ने लगा है. राजधानी रांची की बात करें तो 34.7 डिग्री है जबकि जमशेदपुर का 37 डिग्री पर है. डालटनगंज का पारा सबसे ज्यादा 41.5 डिग्री पर है.