जमशेदपुर : परसूडीह मंडी में भी अब नकली तेल का कोराबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब राजेश अग्रवाल की गोदाम में ट्रक पहुंचा। इसके बाद एसडीओ खुद छापेमारी करने के लिए गोदाम में पहुंच गए। सरसो तेल को जब्त करने के साथ ही राजेश अग्रवाल की गोदाम को भी सील कर दिया गया।
जांच के बाद होगा असली-नकली का खुलासा
छापेमारी करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एसडीओ ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नकली सरसो तेल और रिफाइन तेस पहुंचा हुआ है। उसके बाद छापेमारी की गई। अब तेल की जांच के बाद ही पता चलेगा कि सरसो तेल असली है या नकली।
कागजात नहीं दिखाने पर हुई छापेमारी
बताया जा रहा है कि जब एसडीओ छापेमारी करने पहुंचे थे, तब गोदाम मालिक से सामानों का कागजात दिखाने के लिए कहा था, लेकिन कुछ भी दिखाया नहीं गया। इसके बाद छापेमारी की गई और गोदाम को भी सील कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर राजेश अग्रवाल का कहना है कि उनके पास सभी सामानों के कागजात मौजूद हैं।